सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ द्वारा नटरंग 2018 में नाटक लांछन को सात मेडल

सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ द्वारा नटरंग 2018 में नाटक लांछन को सात मेडल, तीन दिवसीय नटरंग संपन्न

धनबाद: दिल्ली की ब्लैक पर्ल्स टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक मेरा वजूद नटरंग 2018 का बेहतरीन नाटक का प्रथम पुरस्कार मिला. लखनऊ की टीम सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी टीम द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी लांछन पर आधारित नाटक ने द्वितीय पुरस्कार पर कब्जा जमाया. वहीं तीसरे स्थान पर भोपल की टीम अविराम जनकल्याण संस्था द्वारा पेश किया नाटक संबोधन ने तृतीय पुरस्कार जीतने में कामयाब रही. नेशनल थिएटर कॉउन्सिल ने सीमा मोदी को रंगमंच और सामाजिक कार्यो के लिए श्रम शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया.

सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी, लखनऊ द्वारा नटरंग 2018 में नाटक लांछन ने सात मेडल अपने नाम किये.नेशनल थिएटर कॉउन्सिल ने सीमा मोदी को रंगमंच और सामाजिक कार्यो के लिए श्रम शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता(प्रथम) आकाश पांडेय, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री(द्वितीय) सीमा मोदी, सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता(प्रथम)पियुष सिंह,सर्वश्रेष्ठ नाटक(द्वितीय) लांछन, सर्वश्रेष्ठ नुक्कड़ नाटक(द्वितीय) सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक(द्वितीय)ओ . पी. अव.

बेस्ट नुक्कड़ नाटक में ब्लैक पर्ल दिल्ली की टीम ने प्रथम, सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी लखनऊ की टीम ने द्वितीय और जान्ह्वी आर्ट्स कोलकाता की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वेस्ट रंग जुलूस में दिल्ली की टीम ड्रामाटर्जी ने प्रथम, दिल्ली की टीम भाव आर्ट ने द्वितीय और कोलकाता की टीम जान्ह्वी सांस्कृतिक चक्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मेरा वजूद नाटक के निर्देशक और लेखक के रूप में अमूल सागर नाथ प्रथम रहे. लांछन के निर्देशक को अमूल सागर नाथ को प्रथम और केंचुली के लेखक अभय दुबे दूसरे स्थान पर रहे. लांछन नाटक में श्याम बाबू का किरदार निभाकर आकाश पांडे ने बेस्ट एक्टर और मेरा वजूद में जानकी देवी का किरदार निभाकर रितिका मल्होत्रा ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. मेरा वजूद नाटक में संजय का किरदार निभाकर राहुल गुप्ता और लांछन में देवी रानी का किरदार निभाकर सीमा मोदी बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की भूमिका में द्वितीय स्थान पर रहे. उल्लेखनीय है कि सीमा मोदी उत्तर प्रदेश पुलिस डीजी टेक्निकल महेन्द्र मोदी की पत्नी हैं. सीमा ने नटरंग की तीन दिवसीय आयोजन में व्यक्ति प्रस्तुति पर खूब वाहवाही बटोरी है.

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!