डॉक्टर बनने का था सपना, अब बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में है शुमार

मुंबई । मुंबई की इस फिल्म इंडस्ट्री में जहां कई बड़े दिग्गज और दमदार अभिनेताओं के बच्चों को फिल्मों में कोई खासी सफलता नहीं मिली, वहीं छोटे से घरों से निकले और फिल्म इंडस्ट्री के लिए अंजान चेहरों ने अपनी मेहनत से अपने लिए सफलता के द्वार खुलवा दिए। अमूमन ऐसे कई अभिनेताओं-अभिनेत्रियों की कहानियां आपने सुनी होंगी। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी अभिनेत्री की जिसने कभी अपने लिए मेडिकल के श्रेत्र में जाने के सपने देखे थे, लेकिन समय ऐसा पलटा कि उसे कॉल सेंटर तक में काम करना पड़ गया। लेकिन उसकी किस्मत का सितारा ऐसा पलटा कि आज बॉलीवुड में वह अपनी जगह बनाती नजर आ रहीं है। करोड़ों लोग उसके फैन है। तो चलिए जानते हैं इस अभिनेत्री के बारे में …..

असल में हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक सपना उर्फ जरीन खान की। बचपन में उनका नाम सपना ही था। आज उनकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर है, लेकिन एक समय उनके परिवार को काफी संघर्ष देखना पड़ा था। 1984 में एक पठान परिवार में पैसा हुई जरीन खान को अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने कस्बे के एक स्कूल में ही करनी पड़ी। हालांकि होनहार होने के चलते उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से पूरी की । शुरुआती दौर में मेडिकल के क्षेत्र में अपनी करियर बनाने के सपने देखने वाली जरीन खान घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते आगे पढ़ाई नहीं कर पाई

घर की आर्थिक हालात को मजबूत करने के लिए जरीन खान ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही एक कॉल सेंटर में जॉब करना शुरू कर दिया। इसके बाद वह कुछ समय तक कॉल सेंटर में ही काम करके अपनी जीवन गुजारती रहीं । बाद में अपने मोटापे के चलते उन्होंने वो किया, जिसने उनकी जिंदगी ही बदल कर रख दी।

असल में नौकरी के दिनों में जरीन आज की तरह काफी दुबली पतली न होकर मोटी हुआ करती थीं। नौकरी के दिनों में वजन कम करने के लिए उन्होंने जिम ज्वाइंन कर लिया। इसके बाद उन्होंने मेहनत करके वजन क्या कम किया। उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए। एकाएक उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे।

जरीन ने भी इस मौके को जमकर भुनाया और मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया। हालांकि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही साउथ की एक फिल्म में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी। 2013 में ज़रीन ने एक तमिल फ़िल्म में आइटम डाँस भी किया था। लोगों ने इस डाँस में ज़रीन को ख़ूब पसंद भी किया था।

अन्य खबरें

उनके इस आइटम डांस को बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने देखा तो उनपर नजर टिक गई और इसके साथ ही उन्होंने जरीन खान को बॉलीवुड में लॉंच करने का ऐलान कर दिया। जरीन ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म वीर से डेब्यू किया और इसके बाद उनका करियर चल निकला।

अन्य खबरें

Author Jitendra Kushwaha

जीतेन्द्र कुशवाहा (Jitendra Kushwaha) ताज़ा बात(tazabat.in) के संस्थापक हैं। वे एक समर्पित और दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जिन्होंने यह प्लेटफ़ॉर्म ताजगी और सटीकता से भरी खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए शुरू किया। जीतेन्द्र का उद्देश्य हमेशा सही और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करना है, जिससे पाठकों को हर दिन ताजगी और सटीकता से भरी खबरें मिल सकें।

Leave a Comment

Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!