संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ।
मुंबई: संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया. फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं.। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि संजय की करीब 350 गर्लफ्रेंड थी.। इन्हीं में से एक है ऋचा शर्मा, जो संजय की पहली पत्नी बनी थी. एक लोकल मैगजीन में ऋचा की फोटो देखकर संजय उनपर फिदा हो गये थे. दोनों फिल्म के मुहुर्त पर हुई थी पहली मुलाकात
एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए ऋचा न्यूयार्क से मुंबई शिफ्ट हो गयी. जब ऋचा नौ वीं क्लास में पढ़ती थीं उस वक्त उनकी मुलाकात देव आनंद से हुई, तभी ऋचा ने उनसे फिल्मों में काम करने की इच्छा जतायी थी. 1985 में जब देव आनंद ने फिल्म ‘हम नौजवान’ बनाई तो उन्होंने ऋचा को साइन किया. ऋचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात के बाद संजय ऋचा के दीवाने हो गये. वे ऋचा को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे थे. दोनों अपने-अपने कामों में बिजी रहते थे. इन सबके बावजूद संजय, ऋचा से मिलने का कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते थे. संजय ने बड़ी मुश्किल से ऋचा का नंबर तलाश किया ताकि वे उनसे बात कर सकें. कुछ मुलाकातों के बाद संजय ने ऋचा से डेट पर चलने को कहा और वे मान गयी.
ऋचा के लिए दीवाने थे संजय
संजय, ऋचा के पीछे दीवाने थे. वे उन्हें लव लेटर लिखते थे. इतना ही नहीं उन्होंने ऋचा के मेकअप मैन को भी पटा लिया था ताकि वे उनका शेड्यूल जान सके. इसी बीच संजय को इस बात का भी डर था कि कहीं ऋचा के पेरेंट्स को उनके पुराने अफेयर्स के बारे में पता चला तो उनकी शादी नहीं हो पायेगी. आखिरकार 1987 में आई फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग के दौरान संजय ने ऋचा को प्रपोज कर दिया. अचानक मिले प्रपोजल से ऋचा कन्फ्यूज हो गई और उन्होंने सोचने के लिए कुछ वक्त मांगा. एक बार तो संजय ने ऋचा को फोनकर कहा कि वो जबक शादी के लिए हां नहीं कहेगी वे फोन डिसकनेक्ट नहीं करेंगे. ऋचा जानती थी कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं होंगे. इसी दौरान संजय ने न्यूयार्क जाकर ऋचा के पेरेंट्स से मुलाकात की. आखिरकार 1987 में संजय- ऋचा ने शादी कर ली. और एक साल बाद यानी 1988 में बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ.
ऋचा को हुआ ब्रेन ट्यूमर
दोनों की फैमिली लाइफ अच्छी चल रही थी और इसी बीच पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर है. संजय ये जानकर टूट गए क्योंकि उनकी मां नरगिस को भी कैंसर था. ऋचा को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया. संजय भी अमेरिका आते-जाते रहते थे. लेकिन जैसे-जैसे संजय पर फिल्मों की शूटिंग का लोड बढ़ता गया, उनका वाइफ को देखने जाना कम हो गया. इसी बीच संजय के को-स्टार के साथ अफेयर की बातें भी मीडिया में आने लगी और ये बात ऋचा के कानों तक भी पहुंची. ये अफवाह भी उड़ी कि संजय, ऋचा को तलाक देकर माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते हैं. इन अफवाहों के बीच ऋचा बेटी को लेकर मुंबई आ गयी लेकिन उनकी तबीयत दोबारा खराब हुई और उन्हें न्यूयार्क शिफ्ट करना पड़ा. इसी दौरान संजय को अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाना पड़ा.
ऋचा ने ली आखिरी सांस
ऋचा की हालत दिन ब दिन खराब हो रही थी. बड़ी मुश्किल से संजय को बेल मिली और वे वाइफ से मिलने जा पाये. उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कि लेकिन सब बेकार रहा. ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया.