मुंबई. कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा कि कास्टिंग काउच न केवल फिल्म जगत में फैला हुआ है बल्कि सभी क्षेत्रों में व्यापत है। संगली में एक समारोह के दौरान सरोज ने कहा, क्या मैं आपको एक चीज बता सकती हूं? यह बाबा आजम के जमाने से हो रहा है। यह अभी शुरू नहीं हुआ। कोई न कोई किसी लड़की का फायदा उठाने की कोशिश करता है। सरकारी लोग भी ऐसा करते हैं। तो फिर आप फिल्म जगत के पीछे क्यों पड़े हो?” “यह कम से कम रोटी तो देता है। यह आपका दुष्कर्म कर आपको छोड़ तो नहीं देता। यह लड़की पर निर्भर करता है कि वह क्या चाहती है। अगर आप गलत हाथों में नहीं पड़ना चाहती तो आप नहीं पड़ेंगी। अगर आपके पास कला है तो आपको खुद को बेचने की क्या जरूरत? फिल्म जगत का नाम मत लीजिए।”
सरोज ने हालांकि अपने बयान के लिए माफी मांग ली। सरोज ने आईएएनएस को बताया, “जो भी सवाल था, आप नहीं जानते..आप सिर्फ मेरा जवाब जानते हैं। इसलिए यह गलत लग रहा है। खैर छोड़िए मैं माफी मांगती हूं।”