धनबाद: स्टाइल लाइम मिस्टर एंड मिस झारखंड सीजन-2 का रविवार को आगाज हो गया. ग्लैमर वर्ल्ड की इस प्रतियोगिता के सीजन 2 की शुरुआत पिछले सीजन के प्रतिभागियों के कैटवॉक के साथ हुई. इस क्षेत्र में करियर बनाने को इच्छुक युवक एवं युवतियां अब इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. धनबाद सुग्गीयाडीह हीरक रोड होटल लेमन चिल्ली के मैरिज गार्डन में आयोजित लांचिंग के दौरान स्टाइल लाइम की डायरेक्टर निधि जायसवाल ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी.
पहला ऑडिशन 27 मई को
निधि ने कहा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. झारखंड के छह शहरों में ऑडिशन होना है. पहला ऑडिशन धनबाद में 27 मई को होगा. इसके बाद रांची, बोकारो, जमशेदपुर, देवघर और हजारीबाग में होगा. फाइनल नवंबर में होगा. लॉचिंग के दौरान जानी मानी फैशन डिजाइनर निशा लोयलका, जिला परिषद् सदस्य प्रियंका पाल, रामा सिन्हा, दिवेन तिवारी, प्रो रंजन सिंहा,संजय आनंद, सोनू कुमार, पुरोहित प्रत्युष, कोमल जयसवाल, प्रेरणा, वर्षा राठौर, फराज अनवर समेत कई लोग उपस्थित थे.