मुंबई। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनीं ‘मनमर्जियां’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यह लव स्टोरी ह्यूमन इमोशन्स के बारे में है। ट्रेलर में साफ कर दिया गया है कि फिल्म की कहानी रूमी (तापसी पन्नू) के जीवन पर आधारित है जो अपनी शादी के निर्णय को लेकर काफी कंफ्यूज है। फिल्म में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड जो काफी गैर जिम्मेदार हैं और अपनी मां बाप के पंसद किए लड़के जो काफी मेच्योर है में किसी एक को चुनती देखाई देने वाली हैं।
पूरे ट्रेलर में विक्की जबरदस्त तरीके से अभिषेक पर भारी पड़े हैं। वहीं फिल्म दर फिल्म विक्की अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं तो अभिषेक हमेशा की तरह सिंपल लुक में दिखे हैं। ‘मनमर्जियां’ से करीब तीन साल बाद अभिषेक बच्चन फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं। फिल्म को इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। बड़े परदे पर ‘मनमर्जियां’ 14 सितंबर को रिलीज होगी।