मुंबई: वर्ष 2018 में ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनमें ऐसे एक्टर और डायरेक्टर्स पहली बार साथ काम कर रहे हैं . जिनकी फिल्मों का चुनाव हमेशा से अलग रहा है.
शूजित-वरुण
‘बदलापुर’ को छोड़ दें तो वरुण धवन के करियर में मसाला एंटरटेनर फिल्मों के अलावा कुछ नहीं है.। रोमांस और कॉमेडी के इर्द-गिर्द उनकी फिल्में घूमती रहती हैं. वहीं, शूजित कंटेंट प्रधान फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘विकी डोनर’ और ‘पीकू’ शूजित स्टाइल फिल्में हैं. ऐसे में शूजित के निर्देशन में बनी ‘अक्टूबर’ में वरुण को एक्टिंग करते देखना मजेदार रहेगा. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और वरुण का अलग अंदाज नजर आ रहा है.
रोहित-रणवीर
रोहित शेट्टी की अधिकांश फिल्में एक्शन-कॉमेडी के इर्द-गिर्द घूमती हैं. फ़िल्म भले ही अजय देवगन के साथ हो या शाह रुख खान के संग, रोहित का अंदाज नहीं बदलता. अंदाजे-रोहित ‘सिम्बा’ में भी नहीं बदलेगा, मगर हीरो जरूर बदल गया है. ‘सिम्बा’ में रोहित पहली बार रणवीर सिंह का डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म के इंतजार की सबसे बड़ी वजह यही है. रणवीर की ऊर्जा और रोहित की ह्यूमर क्या गुल खिलाता है, इसका इंतजार रहेगा.
हिरानी-रणबीर
मुन्नाभाई सीरीज, ‘पीके’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फ़िल्में देने वाले राजकुमार हिरानी इस साल संजय दत्त की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. इसमें रणवीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हिरानी और रणबीर, दोनों की ये पहली बायोपिक है. हिरानी जिस तरह अपनी फिल्मों के नैरेशन में ह्यूमर की परत बिछाते चलते हैं, उसके लिए इस बायोपिक का इंतजार रहेगा.
आनंद-शाहरूख
शाहरुख खान और आनंद एल राय की जोड़ी वर्ष 2018 की सबसे चौंकाने वाली जोड़ी है। ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में बनाने वाले आनंद और रोमांस के किंग शाहरूख की फिल्में बिल्कुल अलग होती हैं. इन दो अलग मिजाज वाले निर्देशक-एक्टर के साथ आने का नतीजा आप देख ही रहे हैं. आनंद ने शाह रुख़ को ‘जीरो’ बना दिया है और ये जीरो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, उत्सुकता भी जगा रहा है.