अभिनेत्री ने किया खुलासा-मां जबरन करवाती थी फिल्मों में काम, 6 वर्ष में हुआ रेप

मुंबई. बॉलीवुड में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री डेजी ईरानी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मां अपनी महत्वकांक्षा के लिए उनसे जबरन फिल्मों में काम करवाती थीं, इतना ही नहीं मात्र 6 साल की आयु में उनका यौन शोषण हुआ था। डेजी ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत 50 साल पहले एक बाल कलाकार के तौर की थी। वह मशहूर लेखक जावेद अख्तर की पहली पत्नी और फरहान-जोया अख्तर की मां हनी ईरानी की बहन हैं।

परिजनों पर ही गंभीर आरोप लगाने वाले डेजी ईरानी ने मुंबई मिरर को दिए एक साक्षात्कार में साफ किया है कि मात्र 6 साल की उम्र में मेरा यौन शोषण हुआ। मेरे साथ दुष्कर्म किसी ओर ने नहीं बल्कि मेरे गार्जियन ने ही किया था। उन्होंने खुलासा किया कि दशकों पहले बनी फिल्म हम पंछी एक डाल की शूटिंग के दौरान वह मेरे साथ थे। एक रात वह मेरे कमरे में आए और मेरा योन शोषण किया। इतना ही नहीं उस शख्स ने उनकी पिटाई की ओर इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डेजी ने साफ किया कि अब वह शख्स इस दुनिया में नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह कई बच्चें अलग-अलग शो में भाग ले रहे हैं, उन बच्चों को देखते हुए मुझमें अब अपनी आपबीती कहने की हिम्मत आई। इसके साथ ही उन्होंने इन बाल कलाकारों के अभिभावकों को भी सचेत किया कि अपने बच्चों का ध्यान रखें।

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!