कोलकाता. बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के दौरान हादसा घट गया और टेक्नीशियन शाह आलम को करंट लगने से मौत हो गयी. शाह आलम की मौत के बाद शूटिंग रद्द कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा और परमव्रत चटर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के इलाके में ‘परी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उसी शूटिंग के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बॉलीवुड टेक्नीशियन 28 वर्षीय शाह आलम उत्तर प्रदेश का निवासी है. शूटिंग के स्थान पर बांस की लंबी-लंबी झाड़ी थी. लाइट इंपैक्ट देने के लिए झाड़ी से तार को सजाया गया था, लेकिन शूटिंग के बाद पैकिंग के दौरान नंगे तार शाह अालम का स्पर्श हो गया. करंट लगने के बाद बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बीच शूटिंग रद्द कर दी गयी है.