‘कहो ना प्यार है’ को पिछले 20 सालों की बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA अवॉर्ड्स) की बुधवार 18 सितंबर की रात मुंबई में हुए रंगारंग समारोह में घोषण की गयी. ‘कहो ना प्यार है’ को पिछले 20 सालों की बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड दिया गया. ईफा ने 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला. एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक कई स्टार्स ने अवॉर्ड्स अपने नाम किये. IMDB की 10 बेस्ट फ़िल्मों की लिस्ट. इएमडीबी, फ़िल्मों की रेटिंग रजिस्टर्ड वोटर के आधार पर करती है. 20 साल पूरे होने पर आईफा ने पांच स्पेशल अवॉर्ड इंट्रोड्यूज किए.

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मेघना गुलजार की फिल्म राजी

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड- फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड- पद्मावत के लिए रणवीर सिंह

बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन

बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी

अन्य खबरें

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- संजू के लिए विक्की कौशल

बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल- केदारनाथ के लिए सारा अली खान

बेस्ट डेब्यूटेंट मेल- धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर

बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव

बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड- सोनू के टीटू की स्वीटी

बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड- धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य

बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड- राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला

आईफा स्पेशल अवॉर्ड–

  • पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दीपिका पादुकोण को मिला.
  • पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला.
  • ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
  • राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
  • प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया.

Anurag Dwivedi Net Worth: फैंटेसी क्रिकेट से महीने के 1Cr कमाते हैं यह यूट्यूब स्टार, जानें पूरी कहानी!

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!