धनबाद: धनबाद क्लब की स्वर्ण जयंती पर शनिवार को फैशन शो एंड म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. धनबाद क्लब में आयोजित शो में बॉलीवुड अभिनेत्री एवं फैशन फेम मुग्धा गोडसे मुख्य रुप से मौजूद थी. मुग्धा ने डिजाइनर अभिषेक दत्ता के डिजाइनर ड्रेस में मॉडलों के साथ रैंप पर कैटवॉक कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुग्धा के साथ फेमिना मिस इंडिया इस्ट फाइनलिस्ट मिसमी दास, अनंदिता देब नाथ भी कैटवॉक पर थीं. कार्यक्रम में एंकर अर्णबी चौधरी एवं कोरियोग्राफर पिंकी केमूर्थी थीं.
कार्यक्रम में क्लब के सीनीयर मेंबरों को को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. डीसी ए दोड्डे ने क्लब की स्वर्ण जयंती का केक काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में गायक चंदन ने कहो न कहो कि आंखें बोलती हैं…, पल पल दिल के पास तुम रहते हो…, बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया…, कितने भी तू कर ले सितम हंस-हंस के सहेंगे हम…, गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम…, हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में…जैसे गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया.
धनबाद के बच्चों में टैलेंट: मुग्धा गोडसे
कार्यक्रम के पहले मीडिया से बातचीत में मुग्धा गोड्से ने कहा कि पहली बार धनबाद आयी हूं. धनबाद के बच्चों में टैलेंट दिख रहा है. मेरी आनेवाली फिल्म यमला पगला दीवाना पार्ट थ्री है. पहले भी धनबाद का नाम सुना था कि कोलकाता के नजदीक खूबसूरत शहर है. उन्होंने कहा कि आजकल लोग वेब सीरीज को बहुत पसंद कर रहे हैं, जिसमें न्यू कमर के लिए बहुत मौके हैं. फैशन इंडस्ट्रीज को लेकर कहा कि जमाना बदल रहा है. पैरेंट्स की सोच भी बदल रही है. अब रिएलिटी शो में पैरेंट्स अपने बच्चों को देखना चाहते हैं, जो बच्चों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. मैं अपने सपने को इंजॉय कर रही हूं. गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म को लेकर कहा कि फिल्मों में फिक्शन स्टोरीज डाली जाती है, लेकिन ऐसा नहीं कि फिल्मों में जो दिखाया जाये वही वास्तव में हो.
धनबाद क्लब का गठन 1917 में हुआ था : क्लब के सचिव दीपक कनौडिया ने कहा कि क्लब का गठन 1917 में हुआ था और जीर्णोद्धार 1998 में हुआ. यह फैशन शो का कार्यक्रम पूरे झारखंड में केवल यहां हो रहा है. क्लब के 100 एफिलिएशन हैं. क्लब में सभी सुविधाएं हैं. यहां के गेस्ट हाउस को बड़ा आकार दिया जायेगा. 100 साल पूरे होने के अवसर पर सदस्यों के लिए सभी चीजें नि:शुल्क कर दी गयी हैं. जीएसटी का भी अनुपालन हो रहा है. क्लब में वर्तमान में 690 सदस्य हैं और 700 के बाद सदस्य नहीं बनाये जायेंगे. क्लब के विस्तार के लिए प्रशासन के सहयोग से नेशनल हाइवे के नजदीक एक जमीन लेने की योजना है.