नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है। हैदराबाद के एक शख्स ने इस अभिनेत्री और फिल्म मेकर उमर लूलू पर मुस्लिम भावनाओं को आहत करने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि प्रिया की फिल्म का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह आंख मारती नजर आ रहीं हैं।
हैदराबाद के अदनान कमर के अनुसार, प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म का गाना ‘माणिक्या मालाराया पूवी’ को अंग्रेजी में अनुवाद करने पर यह मुस्लिमों के पैगंबर की बेइज्जती करता हुआ प्रतीत होता है। हैदराबाद के एक शख्स ने फेसबुक लाइव में बताया कि लड़की के एक्सप्रेशन गाने के लिरिक्स की बेइज्जती कर रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात है कि वेलेन्टाइन डे से पहले ही प्रिया प्रकाश का यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि वह रातों-रात स्टार बन गई है।
अदनान ने इस गाने का इंग्लिश ट्रांसलेशन भी शेयर किया। मुस्लिम समुदाय को प्रिया प्रकाश की भाव-भंगिमा और गाने के लिरिक्स को लेकर आपत्ति है। फिल्म के इस गाने को शान रहमान ने कंपोज किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा एफआईआर लिखवाने वाले शख्स मोहम्मद अब्दुल ने कहा कि उन्हें प्रिया प्रकाश के फिल्मों में काम करने से कोई आपत्ति नहीं है।
इसके अलावा कल यानी 13 फरवरी को फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का एक टीजर लॉन्च हुआ है। इसमें भी प्रिया प्रकाश ने अपनी अदाओं से करोड़ों दिलों को जीत लिया है। फिल्म के इस टीजर को यूट्यूब पर 12 घंटे में 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।