नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और चुलबुले ऋषि कपूर करीब 27 सालों के बाद एक बार फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। उन दोनों की दमदार अभिनय वाली फिल्म 102 नाॅटआउट का टीजर लाॅन्च हो गया है। महज कुछ सेकेंडों के इस टीजर में दोनों अभिनेता को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। महज 62 सेकेंड के इस टीजर को ऋषि कपूर ने ट्विटर पर शेयर किया है।
टीजर की शुरुआत में अमिताभ और ऋषि कपूर के बीच की जबरदस्त एंट्री आपका दिल जीत लेगी। इसमें अमिताभ की एंट्री म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (टूबा) बजाते हुए होती है तो वहीं दूसरे ही पल अमिताभ ऋषि कपूर के साथ बारिश के बीच एक साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चंद पलों के इस टीजर से इस बात का अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि यह बाप-बेटों के रिश्ते पर आधारित एक फिल्म होगी।
इस फिल्म में दोनों की कलाकारों का लुक दोनों के बीच उम्र का फासला रोल के अनुसार साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इस टीजर में अमिताभ बच्चन ऋषि से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक पुत्र को वृद्ध आश्रम भेजने वाला मैं दुनिया का पहला बाप बनूंगा। इस फिल्म में अमिताभ पिता का तो वहीं ऋषि उनके बेटे का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। 102 नाॅटआउट फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। दोनों को आखिरी बार मुख्य किरदार निभाते हुए 1991 में आई ‘अजूबा’ फिल्म में देखा गया था।