नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा की एक और मशहूर अभिनेत्री शम्मी के देहान्त की खबर आ गई। उनके निधन पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने गहरा दुख जताया है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि बेहतरीन अदाकारा और परफाॅर्मर शम्मी नहीं रहीं, शम्मी ने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। एक समय में शम्मी, वहीदा रहमान, सलमा आगा, और आशा पारेख की बेहतरीन जोड़ी पर्दे पर शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी। शम्मी ने न सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। उन्होंने कई सीरियलों में अपनी बेहतरीन अदायगी से लोगों का दिल जीतने का काम किया। इनमें चर्चित शो ‘देख भाई देख’, ‘जुबान संभाल के’, ‘फिल्मी चक्कर’ शामिल हैं। उनके नाम लगभग 200 फिल्में दर्ज हैं। शम्मी ने काफी कम उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्म जगत में उन्हें प्यार से सभी शम्मी आंटी कहकर बुलाते थे।