अपने निगेटिव किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की.उन्होंने कहा है कि पीएम तो मुझसे भी अच्छे एक्टर हैं. गौरी लंकेश हत्याकांड के बाद दिवंगत पत्रकार को गालियां देने वालों को पीएम मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाने को लेकर उनपर अपना आक्रोश जाहिर किया है
ना जाने किस ओर जा रहा है हमारा देश
प्रकाश राज ने कहा कि ‘हम सब जानते हैं कि किसी की मौत पर इस तरह से जश्न मनाने वाले लोग कौन थे, वो किस विचारधारा के थे. इनमें से कुछ तो ऐसे थे जिन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार कीं और ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. हमारे देश के लिए सबसे खतरनाक यही है, ना जाने किस ओर जा रहा है हमारा देश.