लंदन : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा को ब्रिटेन में सालाना चुनाव में एशिया की सबसे सेक्सी लेडी माना गया है. लंदन के साप्ताहिक समाचारपत्र ईस्टर्न आई द्वारा कराये गये 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन चुनाव में क्वांटिको अभिनेत्री प्रियंका चोपडा शीर्ष पर हैं. उन्होंने रिकॉर्ड बनाते हुए पांचवी बार इस टाइटल को हासिल किया है.
अभिनेत्री ने इस ऑनलाइन चुनाव में उनके लिए वोट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती हूं. इसका क्रेडिट मेरे जेनेटिक्स और आपकी नजर को जाता है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए आभारी हूं और आगे इसको बनाये रखना महत्वपूर्ण है.
इस सूची में दीपिक पादुकोण तीसरे स्थान, आलिया भट्ट चौथे स्थान और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पांचवें स्थान पर हैं. वहीं इस सूची में कैटरीना कैफ का स्थान सातवां और श्रद्धा कपूर का स्थान आठवां है.