फिल्म ‘धड़क’ मधु (ईशान खट्टर) और पार्थ्वी (जाह्नवी कपूर) के बीच के प्यार की कहानी है
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन ही 8.71 करोड़ और दूसरे दिन 11.04 रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया था और अब अपनी तीसरी दिन की कमाई से ‘धड़क’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने तीसरे दिन कुल 13.92 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें, अगले महीने बॉलीवुड की कई नई फिल्में भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में ‘धड़क’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कई स्टार्स की धड़कनें बढ़ा सकती है. ‘धड़क’ दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म है. ऐसे में जाह्नवी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. वहीं दूसरी तरफ ईशान की भी मेनस्ट्रीम सिनेमा में यह पहली ही एंट्री थी. ऐसे में इन दोनों सितारों ने इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. चाहे फिल्म के गाने ‘झिंगाट’ को लेकर नाचना हो या फिर फिल्म से जुड़े किस्से बताने हो, यह दोनों ही सितारे जमकर प्रमोशन करते दिखे.
फिल्म ‘धड़क’ मधु (ईशान खट्टर) और पार्थ्वी (जाह्नवी कपूर) के बीच के प्यार की कहानी है. मधु, जहां एक सामान्य परिवार का लड़का है, जबकि पार्थ्वी उदयपुर के एक रसूखदार पॉलीटिशन पिता की बेटी है जिसके पास सबकुछ है. यह दोनों अलग जाति से हैं, इनकी आर्थिक स्थिति अलग है लेकिन फिर भी यह दोनों प्यार करते हैं और यही इस मासूम प्यार की गलती है. शुरुआत के कुछ रंगीन पलों के बाद पार्थ्वी के पिता अपनी बेटी को मधु के साथ देख लेते हैं और उन्हें पुलिस में अरेस्ट करा देते हैं. अपने प्यार के लिए मधु और पार्थ्वी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और करते भी हैं. लेकिन आखिर में इन्हें यह प्यार मिलता है या नहीं और उनके इस प्यार के साथ समाज क्या करता है, यह देखने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना होगा.