Box Office: बोले तो…संजू तो निकली एकदम पचास तोला, इतनी जबरदस्त कमाई
मुंबई: संजय दत्त की बायोपिक संजू ने निर्विवादित रूप से बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा रहा है.फिल्म संजू ने गुरुवार तक अपनी कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ पार कर लिया है, इससे यह साबित हुई कि रणबीर कपूर की एक्टिंग और संजय दत्त की ज़िंदगी में लोगों की कितनी दिलचस्पी है.
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के छठे दिन यानि बुधवार को 18 करोड़ 90 लाख रूपये का कलेक्शन किया था. गुरुवार को भी कमाई का आंकड़ा 15 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म कोसात दिनों में 200 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन मिल चुका है.ट्रेंड के हिसाब से सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर ली है. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बर्फी (112.15 करोड़ रूपये) और ऐ दिल है मुश्किल (112.48 करोड़ रूपये) के कलेक्शन को तो पहले ही पीछे छोड़ दिया था और अब ये जवानी है दीवानी के 188.57 करोड़ रूपये के कलेक्शन से थोड़ा ही पीछे है.l
फिल्म संजू को 34 करोड़ 75 लाख की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में फिल्म ने 120 करोड़ छह लाख रूपये की कमाई कर ली थी. रणबीर कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्ज़ा और करिश्मा तन्ना स्टारर इस फिल्म ने अब तक कमाई के सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले हैं. बिना किसी पर्व या स्पेशल डे पर रिलीज़ हुए बिना संजू ने जिस तरह की कमाई की है, वो साफ़ जताता है कि दर्शकों ने संजय दत्त के जीवन में दिलचस्पी दिखाई और रणबीर कपूर की एक्टिंग बेहद पसंद की. करीब दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे- बुरे दौर को दिखाया गया है. संजू करीब 40 करोड़ रूपये में बनी l भारत में 4000 और करीब 65 देशों में 1300 स्क्रीन्स में रिलीज़ की गयी.