Box Office: ‘संजू’ ने रचा इतिहास, 2018 की सबसे बड़ी फिल्म बनी

मुंबई: रिलीज़ के दो सप्ताह तक धुंधाधार कमाई करने के बाद ‘संजू’ का तूफ़ान बॉक्स ऑफिस पर धीमा पड़ने लगा है. बावजूद फिल्म तीसरे सप्ताह की शुरुआत में ही 300 करोड़ क्लब में पहुंच गयी है.फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के लिए एक नई उपलब्धि है. ‘संजू’ ने ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ते हुए 2018 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस का खिताब पा लिया है.

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया था. दो सप्ताह तक जारी रहा और ‘संजू’ कमाई के नये रिकॉर्ड कायम करती रही.’संजू’ ने रिलीज़ के साथ ही जो रफ्तार पकड़ी, उससे अंदाजी हो गया था कि बॉक्स ऑफिस के इतिहास में फिल्म अपना नाम जरूर दर्ज करवायेगी.

रिलीज के पहले सप्ताह (29 जून-5 जुलाई) में ‘संजू’ ने 202.51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. दूसरे सप्ताह (6-12 जुलाई) में फिल्म ने 92.67 करोड़ रुपये का कलेक्जशन किया. दो सप्ताह में ‘संजू’ ने ₹295.18 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर नेट जमा कर लिये थे.’संजू’ को 300 करोड़ क्लब में दाखिल होने के लिए अभी भी 4.82 करोड़ की ज़रूरत थी. 15वें दिन (तीसरे शुक्रवार) को चार करोड़ के कलेक्शन के साथ संजू का कलेक्शन 299.18 करोड़ हो गया था. वहीं 16वें दिन (तीसरे शनिवार) को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 60 फीसदी का उछाल आया और संजू ने 6.75 करोड़ जमा किये.तीसरे रविवार यानी 17 वें दिन भी फिल्म को पांच करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ है. इसके साथ 17 दिन बाद फ़िल्म का कलेक्शन 310 करोड़ हो गया है.

संजू ने ‘पद्मावत’ के कलेक्शंस ( 302.15 करोड़) को पीछे छोड़ साल 2018 की सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गयी है. ‘संजू’ की इन उपलब्धियों को गिनते वक़्त यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने में त्योहारी या सरकारी छुट्टी का सहारा नहीं लिया है. पहली बार रणवीर की कोई फिल्म 300 करोड़ क्लब में गयी है. तेलुगु फ़िल्म का हिंदी डब वर्जन होने की वजह से अगर ‘बाहुबली 2’ को छोड़ दें तो हिंदी सिनेमा की All Time Blockbuster फिल्मों की लिस्ट में एंट्री करने वाली संजू सातवीं फिल्म बन गयी है. इस लिस्ट में संजू फिलहाल पांचवीं पोजिशन पर है.

बाहुबली- द कनक्लूज़न (हिंदी) – 511 करोड़- प्रभास

दंगल- 387 करोड़- आमिर ख़ान

अन्य खबरें

पीके-
40.80 करोड़- आमिर ख़ान

टाइगर जिंदा है- 339.25 करोड़- सलमान ख़ान

बजरंगी भाईजान- 321 करोड़- सलमान ख़ान

संजू- 310 करोड़

पद्मावत- 302.15 करोड़- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर

सुल्तान- 301.50 करोड़- सलमान ख़ान

300 करोड़ क्लब में आमिर ख़ान की दो और सलमान ख़ान की तीन फ़िल्में शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस हफ़्ते में ‘संजू’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की लिस्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ की पोजिशन ले सकती है. उल्लेखनीय कि 13 जुलाई को ‘सूरमा’ की रिलीज़ के बावजूद ‘संजू’ अच्छा बिज़नेस कर रही है. ‘सूरमा’ के लिए दर्शकों के पॉज़िटिव रुख़ और 20 जुलाई को ‘धड़क’ की रिलीज़ के चलते आगे की राह संजू के लिए मुश्किल हो सकती है.

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!