धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है
एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था
सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई
गाजियाबाद । डांस की दुनिया के ग्रेंड मास्टर में शुमार मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लिए एक बुरी खबर है । गाजियाबाद जिला अदालत ने उनके खिलाफ एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किए हैं । मिली जानकारी के मुताबिक, एक प्रॉपर्टी डीलर ने रेमो डिसूजा पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था । शिकायत में धोखाधड़ी का यह मामला साल 2016 का बताया गया है । मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश न होने के चलते कोर्ट ने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है । रेमो के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 420, 406, 386 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी ।
विदित हो कि राजनगर, गाजियाबाद निवासी सतेंद्र त्यागी ने वर्ष 2016 में ‘अमर मस्ट डाई’ नाम की एक फिल्म बनाने के लिए रेमो डिसूजा ने 5 करोड़ रुपये का निवेश करवाया था । उस दौरान वादा किया गया था कि 5 करोड़ लगाने पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे । लेकिन तीन साल बीतने के बाद अभी तक उनके रुपये को लेकर कोई बात नहीं हो रही है । पीड़ित सतेंद्र का कहना है कि तीन साल बीतने को हैं और उन्हें इसके अवज में न तो अपना पैसा वापस मिला और न ही मुनाफा ।
इस पर गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में 2016 में दर्ज मुकदमे में एसीजेएम अष्टम की अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया है । अब वारंट जारी होने के बाद गाजियाबाद पुलिस को रेमो डिसूजा को कोर्ट में पेश करना होगा।