अब रिलीज नहीं होगी फिल्म पद्मावति ! सेंसर बोर्ड ने फिल्म को किया रिजेक्ट

 

नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावति पर संकट के बादल और गहरा गए हैं.  सेंसर बोर्ड द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने पद्मावती फिल्म को नकार दिया है.  इस कमेटी ने, जिसमें राजपूत समाज और राजस्थान के राजघराने के लोग भी शामिल थे इन सभी ने फिल्म पद्मावती को देखने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया है.  पिछले दिनों फिल्म के विवादित कंटेंट को लेकर राजस्थान समेत देश भर में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर जारी गतिरोध के चलते यह कमेटी का गठन किया था.  इस कमेटी ने भी फिल्म में कई कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है.  हालांकि फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होनी थी मगर भारी विरोध के चलते इस टाल दिया गया था लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर ही संशय के बादल गहरा गए हैं.

ये भी पढ़ें-  UP के मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर हो रहा यौन शोषण, पुलिस ने छुड़ाई 51 छात्राएं

CBFC  ने फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से पहले एक एक्सपर्ट पैनल को फिल्म दिखाई.  फिल्म में रानी पद्मावति के चरित्र को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, उसे लेकर राजपूत समाज के साथ ही राजस्थान के राजघराने के लोगों ने आपत्ति है. अब सेंसर बोर्ड का इस फिल्म को लेकर क्या रुख रहेगा.

अन्य खबरें
ये भी पढ़ें- नीरज सिंह हत्याकांड : शूटरों की गिरफ्तारी धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता : SSP

विदित हो कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं फिल्म के सेट में भी लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की थी.

अन्य खबरें

Author Jitendra Kushwaha

जीतेन्द्र कुशवाहा (Jitendra Kushwaha) ताज़ा बात(tazabat.in) के संस्थापक हैं। वे एक समर्पित और दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जिन्होंने यह प्लेटफ़ॉर्म ताजगी और सटीकता से भरी खबरें पाठकों तक पहुँचाने के लिए शुरू किया। जीतेन्द्र का उद्देश्य हमेशा सही और भरोसेमंद जानकारी प्रदान करना है, जिससे पाठकों को हर दिन ताजगी और सटीकता से भरी खबरें मिल सकें।

Leave a Comment

Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!