नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावति पर संकट के बादल और गहरा गए हैं. सेंसर बोर्ड द्वारा बनाई गई एक कमेटी ने पद्मावती फिल्म को नकार दिया है. इस कमेटी ने, जिसमें राजपूत समाज और राजस्थान के राजघराने के लोग भी शामिल थे इन सभी ने फिल्म पद्मावती को देखने के बाद इसे रिजेक्ट कर दिया है. पिछले दिनों फिल्म के विवादित कंटेंट को लेकर राजस्थान समेत देश भर में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर जारी गतिरोध के चलते यह कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने भी फिल्म में कई कंटेंट को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है. हालांकि फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होनी थी मगर भारी विरोध के चलते इस टाल दिया गया था लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज को लेकर ही संशय के बादल गहरा गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP के मदरसे में लड़कियों को बंधक बनाकर हो रहा यौन शोषण, पुलिस ने छुड़ाई 51 छात्राएं
CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से पहले एक एक्सपर्ट पैनल को फिल्म दिखाई. फिल्म में रानी पद्मावति के चरित्र को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, उसे लेकर राजपूत समाज के साथ ही राजस्थान के राजघराने के लोगों ने आपत्ति है. अब सेंसर बोर्ड का इस फिल्म को लेकर क्या रुख रहेगा.
विदित हो कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं फिल्म के सेट में भी लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की थी.