लखनऊ : विवाद झेल रही फिल्म पद्मावत के लिए उत्तरप्रदेश से राहत की खबर मिली है. सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने अब इसे अपने यहां रिलीज करने का फैसला लिया है. बता दें कि राजस्थान, गुजरात हिमाचल और मध्यप्रदेश की सरकार ने अपने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. सीएम योगी का कहना है कि अब ऐसा आखिर क्या है कि फिल्म की रिलीज में अड़ंगा लगाया जाए.
बता दें कि पहले फिल्म पद्मावती विवादों में रही है, राजस्थान में राजपूत संगठनों से इसका जबर्दस्त विरोध किया है. ऐसे में वे किसी भी हालत में फिल्म को देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें – दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी, ट्रंप, पुतिन और जिनपिंग को पछाड़ा
फिल्म में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसे बैन किया जाए.
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने वीडियो मैसेज के जरिए सफाई दी थी कि इसमें ऐसा कोई भी सीन नहीं है जिससे राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. करणी सेना के साथ अन्य संगठनों के विरोध को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहां फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था. अब सेंसर बोर्ड से फिल्म में जरूरी बदलाव करने और नाम बदलने के बाद फिल्म को रिलीज करने की तारीख 25 जनवरी रखी गई है लेकिन करणी सेना अब भी इसके विरोध में खड़ी है. उसका कहना है कि फिल्म को किसी भी नाम से चलने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अब उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और कहा है कि फिल्म यहां रिलीज होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसे बैन किया जाए.