प्रियंका चोपड़ा सितंबर में ही अमेरिकन सिंगर निक जोनस से कर सकती हैं शादी

मुंबई: प्रियंका ने अपने बर्थडे 18 जुलाई पर अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस से सगाई कर चुकी है. दोनों अक्टूबर में शादी करने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब अमेरिकी मीडिया में खबरें आ रही है कि दोनों निक के बर्थडे यानी 16 सितंबर को ही शादी कर सकते हैं. इस बीच प्रियंका की क्लोज फ्रेंड और इग्लैंड की शाही बहू मेगन मर्केल ने प्रियंका और निक को शुभकामना दी है कि जल्द ही वे अमेजिंग, सुदंर और टेलेंटेड बच्चे पैदा करें.

सितंबर में शादी का फैसला:रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 सितंबर को निक जोनास का 26वां बर्थडे है और प्रियंका निक से शादी करके इस दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहती हैं. ऐसा भी सुनने में आया है कि शादी के लिए प्रियंका ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हालांकि, शादी की डेट को लेकर अब तक प्रियंका, निक या इनकी फैमिली की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

प्रियंका की ब्राइड्समेड बनना चाहती हैं मेगन

प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक की शादी को लेकर मेगन मर्केल भी काफी एक्साइटेड हैं. मेगन का कहना है कि प्रियंका अमेजिंग पर्सन हैं और उनके लिए निक बेस्ट हैं. उन्हें लगता है कि ये हॉट कपल शादी के बाद और भी शानदार नजर आयेगा. उल्लेखनीय है कि मेगन, प्रियंका की क्लोज फ्रेंड हैं. मेगन मर्केल की शादी में प्रियंका उन चुनिंदा लोगों में से जिन्हें बुलाया गया था. प्रियंका-निक ने प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल से पिछले सप्ताह उनके घर पर मुलाकात की खबरें भी आई थीं .जहां प्रियंका ने निक का परिचय दोनों से करवाया. वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रियंका और निक ने इस शाही जोड़े के घर पर कुछ समय बिताया था, उसी सप्ताह निक ने प्रियंका को प्रपोज किया था.

निक जोनस
निक जोनस अमेरिकी सिंगर, राइटर होने के साथ एक्टर भी हैं. सात साल की उम्र में ही निक ने एक्टिंग की शुरु कर दी थी. निक का एक बैंड भी था, जिसका नाम द जोनस ब्रदर्स है. 2014 में ये बैंड बिखर गया. 2006 में जब उनका पहला एलबम ‘इट्स अबाउट टाइम’ आया था, उस वक्त वे सिर्फ 13 साल के थे. 2015 में ‘केयरफुल वॉट यू विश फॉर’ मूवी में उन्होंने काम किया था. वहीं, 2019 में आने वाली एक Sci-Fi मूवी में भी नजर आयेंगे. प्रियंका चोपड़ा जहां 36 साल की हो चुकी हैं, वहीं निक जोनस अभी 25 के हैं. निक 16 सितंबर को वे 26 साल के हो जायेंगे. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए टीवी शो ‘क्वांटिको’ के दौरान हुई थी. डेटिंग की खबरों के बाद से दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. इनमें प्रियंका और निक साथ में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आये हैं. नौ जून को प्रियंका, निक के कजिन भाई की शादी के लिए न्यू जर्सी पहुंची थीं. निक के भाई की शादी में दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले दिखाई दिये थे. प्रियंका ने इस शादी में यलो-गोल्डन कलर का गाउन पहना था, तो वहीं निक सूट में दिखाई दिये थे. इसके बाद प्रियंका निक लेकर इंडिया आईं और अपनी मां से मिलवाया. दोनों एक साथ छुट्टी मनाने गोवा भी गये थे.

अन्य खबरें
अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!