रांची: झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का खेलगंव में रंगारंग आगाज

रांची: झारखंड अतंरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का रंगारंग आगाज शुक्रवार को रांची खेलगंव में हुआ. तीन दिनों तक चलने वाले द्वितीय JIFFA का उदघाटन झारखंड के कला व संस्‍कृति मंत्री अमर बाउरी ने किया. सुबह दस बजे से ही यहां फिल्मों का प्रदर्शन शुरू हो गया. कार्यक्रम के आयोजक ऋषि प्रकाश मिश्र का कहना है कि इस महोत्सव में 88 फिल्में दिखाई जा रही हैं.पहले दिन मेगा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स टाना भगत इंडोर स्टेडियम में फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. दो फरवरी को सुबह नौ बजे से और तीसरे दिन नौ बजे से शाम सात बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और देश-विदेश से आए कलाकार मौजूद रहे.

बॉलीवुड कलाकार हेमंत पांडे भी फ़िल्म फेस्टिवल में शिरकत करने रांची पहुंचे हैं. फेस्टिवल में अफगनिस्तान के कलाकार कुदरत्तउल्लाह ताघी, इजराइल के फिल्म निर्देशक डॉन वालमैन, पोलैंड की नतालिया एम जैनोसके व सुनील बादल मौजूद थे.

फिल्‍म फेस्टिवल के दौरान सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच भी होगा. इसमें राजेश जैस से लेकर अरबाज खान तक भाग लेंगे. एक टीम मीडिया की होगी और दूसरी एडमिस्ट्रेटिव अफसरों की. लोगों को अवार्ड भी दिया जायेगा.तीन दिनों में गांधी पर बनी फिल्मों का प्रदर्शन होगा. सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इंडोर स्टेडियम के बाहर में 150 -150 क्षमता के दो पोर्टेबल सिनेमा हॉल भी लगाये जायेंगे. फेस्टिवल में लगभग 10 फिल्में बच्चों के लिए हैं. रांची के स्कूली बच्चे ज्यादा से ज्यादा फिल्म का आनंद उठा सकें, इसे लेकर अजय राय ने स्कूलों से संपर्क किया है. फिल्म स्टार अरबाज खान का टॉ शो टाना भगत इनडोर स्टेडियम में तीन को 12.15 बजे से होगा. खादी का जलवा अंतिम दिन नतालिया खादी वस्त्र पहनकर यहां के कलाकारों के साथ नृत्य करेंगी. उन्होंने अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं. ऋषि प्रकाश ने बताया कि झारखंड की खादी पहनकर खादी नृत्य करेंगी.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने झारखंड इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल के लिए वीडियो संदेश भेजा है. उन्होंने झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दूसरे संस्करण के लिए अपनी शुभकामनायें दी है और कहा है कि इस तरह के आयोजनों से झारखंड की पहचान बदलेगी. यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विश्व स्तर पर विश्व बंधुत्व बढ़ेगा.यहां के जो फिल्म निर्माता, फिल्म कलाकार हैं उन सभी को एक अवसर मिलेगा. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि फिल्मों के निर्माण के लिए झारखंड प्राकृतिक रूप से बहुत ही अनुकूल है. इसको और भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को पूरा करने में फिल्म फेस्टिवल झारखंड एक अहम भूमिका अदा कर सकता है. सभी राज्यों के लोग और कई देशों के लोग जो इस में भाग ले रहे हैं उनसे एक बहुत ही अच्छा माहौल बनेगा.

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!