धनबाद। एम आर्ट्स फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली खोरठा फीचर फिल्म झारखंडेक माटी जो झारखंड फ़िल्म तकनीकी सलाहकार समिति के द्वारा स्वीकृत की गई हैं,का ऑडिशन जिला परिसदन निरीक्षण भवन में किया गया।ऑडिशन में युवा कलाकारों ने भाग लिया।जिसमें महिला और पुरुष कलाकारों की भीड़ शामिल थी।ऑडिशन के जरिये झारखंड के प्रतिभावान कलाकारों का चयन किया गया।इस फ़िल्म के निर्देशक अनिरुद्ध गौतम,निर्माता कहानी एसोसिएट निर्देशक व संवाद रियाज कुरैशी की हैं।जबकि,इस फ़िल्म के पटकथा लेखक व गीतकार विनय तिवारी हैं।फ़िल्म का संगीत बुलु घोष व मिताली घोष ने तैयार किया हैं।खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि इस फ़िल्म में गीत संगीत काफी कर्णप्रिय होंगे।साथ ही बॉलीवुड के कई मशहूर गायक कैलाश खैर, उदित नारायण,कुमार सानू व मिताली घोष अपनी आवाज देंगे।ऑडिशन के चयन समिति में निर्देशक अनिरुद्ध गौतम,निर्माता कहानी एसोसिएट निर्देशक व संवाद लेखक रियाज कुरैशी, पटकथा लेखक व गीतकार विनय तिवारी,कलाकार अमन राठौर,विक्रम रवानी,जीतू चौरसिया इत्यादि लोग शामिल थे।रियाज कुरेशी ने बताया कि इस फ़िल्म कि पूरी शूटिंग झारखंड के मनोरम वादियों में ही किया जाएगा।झारखंड के पर्यटन स्थलों को फ़िल्म के जरिये दिखाया जाएगा।इस फ़िल्म का अगला ऑडिशन गिरिडीह में अम्बेडकर भवन अफसर कॉलोनी में 11 अप्रैल को व राँची के बिप्स स्टूडियो में 12 अप्रैल को लिया जाएगा।इस फ़िल्म में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ चिकित्सा व विकास पर विशेष जोर दिया गया हैं।जिसके बिना आम इंसान का विकास संभव नहीं हैं।