नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों की सूचनाओं के बीच जहां देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट है, फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विरोध-प्रदर्शन का क्रम बदस्तूर देश के विभिन्न हिस्सों में जारी है। ये फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा के साथ 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई। हालांकि राजस्थान की करणी सेना समेत कई राजपूत और हिंदू संगठन फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। देश के सिनेमाघरों में फिल्म का पहला शो देखकर बाहर निकले लोगों ने फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं बताया है। सिनेमाघरों से बाहर निकलने लोगों का कहना है कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिस पर विवाद की बातें सामने आईं। असल में ये कुछ लोगों की राजनीति चमकाने का बहाना है, जिसमें रोकने में कई राज्यों की सरकारें फेल हो गई हैं।
राज्य सरकारों ने नहीं दिखाया साहस
वहीं फिल्म देखकर बाहर निकले कुछ लोगों का कहना था कि राज्य सरकारों ने इस पूरे मामले में राजनीति की है। राज्य सरकारों ने उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए पहले कुछ नहीं किया और अब पुलिस वाले दिखावे के रूप में सिनेमाघरों के बाहर बैठे है और बेवजह फिल्म देखने वालों की चैकिंग की जा रही है। राज्य सरकारें चाहती तो इस विरोध को शुरू में ही खारिज किया जा सकता था।
गुजरात-राजस्थान समेत 4 राज्यों में नहीं लगी फिल्म
फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है। बिहार में पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों में फिल्म रिलीज हुई। करणी सेना और राजपूत संगठनों से जुड़े लोगों का रिलीज के दिन भी प्रदर्शन जारी है।
शभर में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी
वहीं इस फिल्म को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। वाराणसी में फिल्म पद्मावती के विरोध के लिए सिगरा स्थित आईपी मॉल के बाहर एक युवक ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग लगाने से रोका और युवक को गिरफ्तार किया। मामले में 6 लोग लिए गए हिरासत में लिए गए।
यूपी के कई जिलों में नहीं स्क्रीन हुई फिल्म
यूपी के ललितपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में में प्रदर्शन के मद्देनजर सिनेमाघरों ने फिल्म स्क्रीन नहीं करने का फैसला लिया। मुगलसराय में महज 10 प्रतिशत दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। यूपी के गाजियाबाद में पद्मावत की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ की।