मुंबई: भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण से जुड़ी कहानी पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में 35 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी परमाणु द स्टोरी और पोखरण ने इस गुरूवार यानि अपनी रिलीज़ के सातवें दिन तीन करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन किया. फिल्म को अब तक 35 करोड़ 41 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है, जिसकी उम्मीद पहले से ही थी. फिल्म ने चार करोड़ 82 लाख से ओपनिंग ली थी. पहले वीकेंड में परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण 20 करोड़ 78 लाख रूपये जोड़ पायी थी. इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी के जरिये काफी फायदा हुआ है . दर्शकों में भारत के परमाणु इतिहास को जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ी है. ये फिल्म देश भर में 1935 और विदेश में 270 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है. जहां तक जॉन अब्राहम की बात है तो इस फिल्म के जरिये 2016 में आई रॉकी हैंडसम के पहले वीकेंड कलेक्शन 16 करोड़ 12 लाख रूपये और उसी साल आयी फोर्स दो के 20 करोड़ पांच लाख रूपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
फिल्म परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण भारत की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जिसके चलते देश परमाणु शक्ति संपन्न देशों की कतार में मजबूती से आ खड़ा हुआ था। कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण दो से जुड़ी है. भारत ने 1998 में 11 से 13 मई के बीच राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज में ऑपरेशन शक्ति के नाम से दूसरा परमाणु परीक्षण किया था, जिसमें पांच परमाणु बम का टेस्ट एक्सप्लोजन किया गया. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति) इस प्रोजेक्ट के हेड थे और तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परीक्षण के मसौदे पर साइन किया था. पोखरण में ही भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण भी किया था. परमाणु अपनी रिलीज़ से पहले विवादों में भी रही है. इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी और बमन ईरानी ने भी अहम् रोल किया है.
इस बीच आलिया भट्ट फिल्म राज़ी ने तीसरे हफ्ते 18 करोड़ 21 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 109 करोड़ 84 लाख रूपये हो गया है.