सैफ ने अपना 48 वां बर्थडे सारा और करीना समेत पूरे परिवार के साथ मनाया

मुंबई: सैफ अली खान का बर्थडे 16 अगस्त को होता है. सैफ इस साल अपना 48 वां बर्थडे मनाया. सैफ अली खान ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. करीना, तैमूर के अलावा बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम, बहन सोहा अली ख़ान समेत कई परिजन उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुये.

सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी फेमश क्रिकेट प्लयेर थे. सैफ की उनकी मां शर्मिला टैगोर हिन्दी फिल्मों की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं. सैफ के पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे. इस नाते सैफ को छोटे नवाब भी कहा जाता है. बर्थडे के मौके पर सैफ अली खान बेहद खुश और उत्साहित थे. केक के साथ सैफ की इस तस्वीर में करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी हैं. बड़े से केक पर ‘वी लव यू सैफू’ लिखा हुआ है. सैफ सिर पे लाल रुमाल बांधे बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं.

saif ali khan | Photo Credit : Instagram
saif ali khan | Photo Credit : Instagram

बर्थड के मौके पर सैफ की बेटी सारा अली खान और उनके बड़े बेटे इब्राहिम भी मौजूद रहे. सारा ने भी हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है और बुधवार को ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हुई हैं.सारा अपने पिता के बर्थडे पर बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि अली खान ने 1992 में अपने करियर के शुरुआती दौर में ही अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी करके सबको चौंका दिया था. अमृता उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थीं. सारा और इब्राहिम सैफ और अमृता की संतान हैं.वर्ष 2004 में सैफ और अमृता के बीच तलाक हो गया. बहरहाल, सैफ़ के 48 वें बर्थडे पर उनकी बहन और सोहा अली खान भी अपने पति और एक्टर कुणाल खेमू के साथ पहुंची थी.

फिल्म ‘कारगिल’ और ‘ओंकारा’ के बाद करीनी और सैफ फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग कर रहे थे और इस बीच ही दोनों एक-दूसरे के करीब आये. वर्ष 2007 अक्टूबर में दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर पांच साल तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. लेकिन, इस शादी के लिए करीना की एक शर्त थी कि वो शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती रहेंगी! इस शर्त को सैफ ने तुरंत मान भी लिया. जिसके बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली.वर्ष 2016 दिसंबर में करीना ने बेटे तैमूर को जन्म दिया. अपने जन्मदिन की पार्टी से पहले सैफ बेटे तैमूर के साथ इस अंदाज में दिखे.

अन्य खबरें

सोहा अली खान ने इन्स्टाग्राम पर सैफ के बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पूरा परिवार एक साथ नज़र आ रहा है। तस्वीरों से साफ है कि सबने इस दिन को अच्छे से इंजॉय किया.

उल्लेखनीय है कि सैफ अली ख़ान अपनी पारिवारिक प्रापर्टी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक सैफ की पटौदी में उनके महल और पूर्वजों की पूरी संपत्ति करीब हजार करोड़ रुपये की बतायी जाती है. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी की मौत के बाद सैफ को पटौदी का नवाब बनाया गया है. नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री समेत कई अवॉर्ड जीत चुके सैफ ने सितारों की भीड़ में अपनी प्रतिभा के दम पर एक अलग पहचान बनायी है.

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!