मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी की दुबई के होटल में मौत के मामले में दुबई पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है। पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में माना कि श्रीदेवी की मौत एक दुर्घटना, जिसकी जांच में अब आगे कुछ नहीं रह जाता। इसके बाद अब उनकी मौत को लेकर लगाए जा रहे सभी प्रकार के कयासों पर दुबई पुलिस ने विराम लगा दिया है। आज देर रात तक ही उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकेगा। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये रखा जाएगा और दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
श्रीदेवी की शादी समारोह के बाद होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उनकी मौत बाथरूम में मौजूद बाथटब में डूबने से हुई है, साथ ही साफ हुआ कि घटना से पहले वह शराब के नशे में थी। हालांकि दुबई पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध हालात पाते हुए इस मामले की जांच करवाए जाने का फैसला लिया था। इसके बाद बोनी कपूर समेत कई लोगों से पूछताछ की गई। ऐसे में खबरें आ रहीं थी कि श्री देवी की मौत कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं, लेकिन दुबई पुलिस ने अब इन सभी कयासों पर से पर्दा हटाते हुए इसे महज एक दुर्घटना के चलते हुई मौत करार दिया है।
इसके साथ ही पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट भी लगा दी है, जिसके बाद श्री देवी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अब उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।