स्पेशल जेट से मुंबई पहुंची पहली महिला सुपरस्टार श्रदेवी की बॉडी

स्पेशल जेट रात को मुंबई पहुंची बॉडी

दुबई/मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई में देर रात दिल का दौरा (कार्डिएक अरेस्ट) पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. पीएम नरेंद्र मोदी श्रीदेवी की निधन पर शोक जताया है. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन,कमल हासन, प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

श्रीदेवी का निधन

श्रदेवी हसबैंड बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई गयी थीं. दुबई में देर रात करीब 11.30 बजे श्रीदेवी को दिल का दौरा (कार्डिएक अरेस्ट) पड़ा.तत्काल उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पीटल में जांच के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्रीदेवी की बॉडी को दुबई के अल घुसैस के मोर्ग में रखा गया और बाद में यहीं पोस्टमॉर्टम हुआ.

बाथरूम में बेहोश मिली थीं

श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई के होटल (अमीरात टॉवर) में ठहरी थीं. हौटल के बााथरुम में ही वह बेहोश मिली थी. इस बात का शक है कि रात को उन्हें बाथरूम में ही दिल का दौरा पड़ा और वो वहीं गिर गईं. बोनी के परिवार के लोग शादी के बाद दुबई से लौट आए थे. लेकिन बोनी, श्रीदेवी और खुशी वहीं रुक गए थे. बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी एक फिल्म की शूटिंग के चलते दुबई नहीं जा पाई थी.

अन्य खबरें

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा. उनके पार्थिव शरीर को स्पेशल जेट से दुबई से देर रात को मुंबई लाया गया है. फिल्म ‘जूली’ से किया था डेब्यू. तमिलनाडु में 13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी ने 1975 में आई फिल्म ‘जूली’ से डेब्यू किया था.इसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं. 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. श्रीदेवी ने आखिरी बार ‘मॉम’ फिल्म में काम किया, जो 7 जुलाई 2017 में हुई थीं. इसके पहले वे 2012 में आई फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में नजर आई थीं.

श्रीदेवी पहली फीमेल सुपरस्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने 5 दशकों के करियर में एक्टिंग के बूते सिल्वर स्क्रीन पर छाई रहीं। पुरुषों के दबदबे वाली फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में वो मुकाम हासिल किया जो पहले कोई एक्ट्रेस हासिल नहीं कर पाई.
श्रीदेवी की बेहतरीन एक्टिंग, बोलती सी दिखने वाली उनकी आंखें और रहस्यमयी मुस्कान ने बॉलीवुड की चांदनी को पहली फीमेल सुपरस्टार बनाया.

बोनी कपूर से की शादी

श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी फिल्म मि. इंडिया (1987) की शूटिंग के दौरान से ही शुरू हुई थी.

श्रीदेवी का डेब्यू 1978 में सोलहवां सावन से माना जाता है। हिम्मतवाला (1983), मवाली (1983), तोहफा (1984), नगीना (1986), आखिरी रास्ता (1986), कर्मा (1986), मि. इंडिया (1987) और चांदनी (1989) समेत कई फिल्मों में काम किया।

1983 में कमल हासन के साथ आई फिल्म सदमा में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. 1989 की चालबाज, 1991 की लम्हें और 1992 में आई खुदा गवाह में वे डबल रोल में नजर आयी. 1996 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ आर्मी में काम किया.शाहरुख की दिसंबर में आने वाली फिल्म जीरो में भी उनका एक स्पेशल अपीयरेंस होगा.

2013 में मिला पद्मश्री

श्रीदेवी को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था। भारत सरकार ने साल 2013 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा था।

सबसे ज्यादा 18 फिल्में जीतेंद्र के साथ

श्रीदेवी ने जीतेंद्र के साथ जैसे को तैसा (1973), जस्टिस चौधरी (1983), मवाली (1983), जानी दोस्त (1983), हिम्मतवाला (1983), मकसद (1984), तोहफा (1984), सरफरोश (1985), महागुरु (1985), बलिदान (1985), सुहागन (1986) कीं.
– दोनों की जोड़ी औलाद (1987), मजाल (1987), अकलमंद (1984), धर्म अधिकारी (1986), आग और शोला (1986), सोने पे सुहागा (1990), घर संसार (1986), हिम्मत और मेहनत (1987) में भी नजर आयी.

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!