2018 की पहली तिमाही पद्मावत, पैडमैन, रेड और हिचकी के नाम

मुंबई: साल 2018 की पहली तिमाही पद्मावत, पैडमैन, रेड और हिचकी के नाम रही. साल के पहले माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में पद्मावत की रिलीज के साथ ही ये एहसास हो गया था कि बॉक्स ऑफ़िस गर्मागर्म रहेगा. तमाम विरोधों और अवरोधों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस शानदार ओपनिंग की. फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी है. संजय लीला भंसाली की इस मैग्नम ओपस में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं. इन तीनों कलाकारों की 300 क्लब में पहली एंट्री है.

फरवरी में पैडमैन, अय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी रिलीज हुयी. आर बाल्की निर्देशित पैडमैन जहां माहवारी जैसे वर्जित विषय को चर्चा के केंद्र में लेकर आयी

और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया. नौ फरवरी को रिलीज हुई पैडमैन 78.95 करोड़ जमा करके हिट रही. नीरज पांडेय की अय्यारी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के होते हुई भी नहीं चली, मगर लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी ने फरवरी की लाज रख ली. 23 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ने कोई स्टार फेस ना होते हुए भी अभी तक 107 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. बजट और लागत को देखते हुए ये फिल्म सुपर हिट बतायी जा रही है.

अजय देवगन की राजकुमार गुप्ता निर्देशित रेड और रानी मुखर्जी की सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्देशित हिचकी कंटेंट की महत्ता का बखान करने के साथ बॉक्स ऑफिस को भी बिजी रखे हुए हैं. 16 मार्च को रिलीज हुई रेड 30 मार्च तक जहां 91.93 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ क्लब की तरफ़ बढ़ रही है, वहीं 23 मार्च को आयी हिचकी 30 मार्च कर 28.50 करोड़ कमा चुकी है. बजट और सधी हुई मार्केटिंग स्ट्रेटजी की वजह से ये दोनों फ़िल्में लागत वसूलने के बाद मुनाफे की अोर है.

30 मार्च को रिलीज हुई बागी 2 पहले दिन ही बगावत के संकेत दे चुकी है. टाइगर श्रॉफ की अहमद खान निर्देशित इस फिल्म ने 25 करोड़ की ओपनिंग ली है. मार्च में ही आयी परी और हेट स्टोरी4 बॉक्स ऑफ़िस पर औसत रहीं, तो दिल जंगली और 3 स्टोरीज फ्लॉप घोषित हो गयी. सलमान ख़ान की टाइगर जिंदा को भीसाल की पहली तिमाही में शामिल कर लेना ठीक रहेगा, क्योंकि पिछले साल दिसंबर में आयी फिल्म ने 84.50 करोड़ का कारोबार किया है. 31 दिसंबर 2017 तक फिल्म 254.50 करोड़ कमाई कर चुकी थी. 2018 की पहली तिमाही, 2017 के मुकाबले बेहतर रही है.

अन्य खबरे पढ़े –

अन्य खबरें

Ullu Webseries 2025 Payal Part – 02 रिलीज के साथ दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
जनवरी 2025 की बेस्ट क्राइम थ्रिलर मूवीज़ और वेब सीरीज़
Madha Gaja Raja ने रचा इतिहास : 11 साल पुरानी फिल्म दर्शकों के दिलो को जीत रही
जानिए महारानी येसुबाई के जीवन से जुड़े 6 रोचक तथ्य
Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!

अन्य खबरें
Elvish Yadav: एक आम लड़के से यूट्यूबर बनने की कहानी Pooja Hegde की फिल्मों का जादू और उनका बढ़ता नेट वर्थ 2025 तक!