मुंबई: बॉलीवुड फ़िल्में म्यूज़िक और डांस के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. फिल्मों की कामयाबी में भी गाने और संगीत अहम भूमिका रहती है. यही कारण है कि बॉलीवुड में गानों की शूटिंग पर खूब ध्यान दिया जाता है. करोड़ों का बजट सिर्फ चंद मिनटों के एक गाने को भव्य बनाने में खर्च किया जाता है. विपुल अमृतलाल शाह की निर्माणाधीन फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में एक ऐसा ही गाना है, जिसका बजट 5.5 करोड़ रुपए रखा गया है. इतने बजट में एक छोटी फिल्म आसानी से बन सकती है.
इस गाने का शीर्षक ‘तू मेरी मैं तेरा’ है, जिसे जावेद अख़्तर ने लिखा है. यह एक ट्रैवल गीत है, जो अर्जुन और परिणीति की फ़िल्म में यात्रा को दर्शायेगा. ये दोनों किरदार फिल्म में पंजाब से लंदन तक की यात्रा करेंगे. गाने की शूटिंग डेढ़ दर्जन से अधिक लोकेशंस पर की गयी है. कुछ हिस्सा समंदर के बीचोंबीच भी शूट किया जा रहा है. गाने के लिए अभी सिंगर फाइनल नहीं किया गया है.
यह तो रही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के सबसे महंगे गाने की बात. बॉलीवुड के कुछ और ऐसे गानों हैं, जिन्हें करोड़ों खर्च करके बनाया गया.
पिछले कुछ सालों में ‘बॉस’ के ‘पार्टी ऑल नाइट’ गाने को सबसे महंगा गाना माना जाता है, जिसे फ़िल्माने में छह करोड़ रुपए खर्च किये गये थे. बैंकॉक के एक क्लब में शूट किये गये इस गाने में 600 विदेशी मॉडल्स ने भाग लिया था. गाने को यो यो हनी सिंह ने आवाज दी थी. अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा गाने में थिरकते दिखे थे. बॉस फ्लॉप रही, मगर यह गाना पार्टी एंथम बन गया.
मलंग (धूम 3)
‘धूम 3’ का ‘मलंग’ गाना में हवा में एरोबिक्स टाइप का डांस करते आमिर ख़ान और कटरीना कैफ. इस गाने में दोनों कलाकारों ने अपने जिमनास्ट स्किल्स का मुजाहिरा किया था. इस गाने को शूट करने के लिए अमेरिका से करीब 200 जिमनास्टों को बुलाया गया था. लगभग 20 दिनों तक कड़े अभ्यास के बाद गाना शूट हुआ था, जिसके लिए प्रोड्यूसर्स को 5 करोड़ रुपए ढीले करने पड़े.
ठा करके (गोलमाल 2)
बॉलीवुड में रोहित शेट्टी की फिल्मों के बजट का बड़ा हिस्सा कारों पर ही नहीं गानों पर भी खर्चा करते हैं. ‘गोलमाल 2’ के गाने ‘ठा करके’ को तैयार करने में 3 करोड़ खर्च किये गये थे. इस गाने में 10 लग्ज़री कारें, 180 फाइटर्स और 1000 बैकग्राउंड डांसर्स का इस्तेमाल किया गया था. गाने की शूटिंग 12 दिन चली थी.
सेटरडे सेटरडे (हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया)
‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का ‘सेटरडे सेटरडे’ गाना जिसे वरुण धवन और आलिया भट्ट पर फिल्माये गये इस गाने पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. बादशाह और इनदीप बख्शी ने गाने को आवाज दी थी.
राधा नाचेगी (तेवर)
बोनी कपूर और संजय कपूर के प्रोडक्शन में बनी ‘तेवर’ में अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य किरदार निभाये थे. इसके ‘राधा नाचेगी’ गाने पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. गाने में सोनाक्षी ने जो लहंगा पहना, सिर्फ़ उस पर 75 लाख रुपए खर्च हुए थे.
पिया के बाज़ार में (हमशकल्स)
‘हमशकल्स’ के गाना ‘पिया के बाज़ार में’ गाने पर दो करोड़ खर्च किये गये थे. गाना बिपाशा बसु, तमन्ना, ईशा गुप्ता, सैफ़ अली ख़ान, रितेश देशमुख और राम कपूर पर फिल्माया गया था. दर्जनों की तादाद में बैकग्राउंड डांसर्स भी इनके साथ थिरकते हुए नजर आये थे.
गानों में ‘मुग़ले-आजम’ ये गाना
‘मुग़ले-आज़म’ के ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाने को फिल्माने में ही लगभग 15 लाख रुपये खर्च कर दिये गये थे, यानि फिल्म के कुल बजट का लगभग 10 फीसदी सिर्फ इस गाने पर खर्च किया गया था. मौजूदा समय में रुपये के मूल्य को समायोजित करके इस रकम को देखें तो जब प्यार किया तो डरना क्या गाने को फिल्माने में 6 करोड़ से अधिक खर्च होंगे.
भंसाली के गानों की भव्यता
गानों को भव्य बनाने में संजय लीला भंसाली का कोई जोड़ नहीं है. ‘देवदास’ से लेकर ‘पद्मावत’ तक, भंसाली की फ़िल्मों का अहम हिस्सा गाने रहे हैं. ‘देवदास’ के ‘डोला रे डोला’ गाने को पिक्चराइज करने में ही 2.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. कुछ ऐसी ही रकम ‘पद्मावत’ के ‘घूमर’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘दीवानी मस्तानी’ गानों पर खर्च की गयी है. हालांकि सही-सही खुलासा नहीं किया गया.